कचरे में फेंक दिया था हार्ड डिस्क, उसमें सेव थे 1400 करोड़ रुपये के Bitcoin, अब ढूंढने के लिए खर्च कर रहे हैं 88 करोड़...जी हां, ये अजीबो-गरीब वाकया यूनाइटेड किंगडम के वेल्स प्रांत का है. जहां न्यूपोर्ट (Newport) शहर में रहने वाले जेम्स हॉवेल्स (James Howells) ने साल 2013 में अपनी एक हार्ड डिस्क को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था. उस हार्ड डिस्क में उनके 8000 बिटक्वाइन सेव थे. इस समय उन क्वाइन्स की कीमत करीब 17.6 करोड डॉलर यानी 1400 करोड़ रुपये है. यही वजह है कि जेम्स इसे हर हाल में पाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें| Salary Hike in India : इस कंपनी में हर 3 महीने में सैलरी बढ़ जाएगी, जानिए क्यों?
हार्ड डिस्क खोजने के लिए खर्च होंगे 88 करोड़ रुपये
जेम्स ने इस हार्ड डिस्क को खोजने के लिए 1.1 करोड़ डॉलर यानी 88 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है. वे मानते हैं कि कचरे के डिब्बे से कचरा निकाल कर डंपिंग ग्राउंड में डंप किया गया होगा. कचरे के साथ वो हार्डडिस्क भी वहीं डंप हो गया होगा. अब उसी डंपिंग ग्राउंड से हार्ड डिस्क खोजने की तैयारी है.
दो रोबोट डॉग भी होंगे इस्तेमाल
वेल्स न्यूज में ऐसी खबर आई है कि हार्ड डिस्क खोजने के अभियान में जेम्स दो रोबोट डॉग का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इन रोबोट डॉग की कीमत 75000 डॉलर है यानी करीब 60 लाख रुपये बैठती है. रोबोट डॉग का इस्तेमाल रोमिंग सीसीटीवी कैमरों के रूप में और जमीन को स्कैन करने में इस्तेमाल होगा. दो रोबोट डॉग की इसलिए जरूरत पड़ेगी क्योंकि जब एक रोबोट काम कर रहा होगा तो दूसरा आराम करेगा यानी चार्ज होगा.
सिटी काउंसिल ने अब तक नहीं दी इजाजत
न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल इसके लिए अनुमति देने से इंकार करता रहा है. काउंसिल का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड से हार्ड डिस्क मिलने की संभावना काफी कम है. जेम्स की योजना से उस क्षेत्र के इको सिस्टम को भी नुकसान पहुंचने का रिस्क है.