IRCTC Latest Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की टिकटिंग बॉडी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि IRCTC यूजर्स का पर्सनल डाटा से मुनाफे का सौदा कर सकती है. ऐसा करके IRCTC को लगभग एक हजार करोड़ की कमाई का अनुमान है.
हालांकि रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि IRCTC डेटा की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे की कुल बुकिंग का 80% शेयर IRCTC के पास ही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग का पूरा काम इसी के पास है. अगर IRCTC कस्टमर्स का डाटा बेचती है, तो उसे इससे 1 हजार करोड़ की कमाई होगी.
कस्टमर्स का डेटा बेचने के लिए IRCTC ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं. कंपनी की कोशिश कस्टमर्स के टेक्निकल और फाइनेंशियल डेटा पैकेज को बेचने की है. IRCTC ने कंसल्टेंट के लिए 29 अगस्त तक निविदाएं आमंत्रित की हैं.
रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की इकलौती कंपनी होने की वजह से IRCTC के पास कस्टमर्स की ढेरों जानकारी होती है. इसमें यात्रियों के घूमने से लेकर, उनके खाने-पीने तक के पैटर्न शामिल होते हैं. कस्टमर्स का नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, PAN नंबर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ UPI डिटेल भी शामिल होते हैं.