IRCTC और बैंक ऑफ बड़ौदा के मालिकाना हक वाली BoB फाइनेंशियल सॉल्यूशन लिमिटेड (BFSL) ने IRCTC BoB रूपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड को खास तौर पर रेलवे से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इससे आप सस्ते में रेल टिकट बुक कर पाएंगे.
यह कार्ड रेल यात्रियों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है लेकिन इस कार्ड के यूजर्स को ग्रॉसरी से फ्यूल तक के बिल पर कई तरह के फायदे मिलेंगे. आप JCB नेटवर्क के जरिए दुनियाभर में किसी भी मर्चेंट या ATM में इस कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
IRCTC के इस खास क्रेडिट कार्ड से आपको टिकट बुक करते वक्त हर 100 रुपये के पेमेंट पर 40 रिवार्ड प्वाइंट्स तक मिलेंगे. साथ ही टिकट बुकिंग पर ट्रांजैक्शन चार्ज भी नहीं लगेगा.
इस को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड से ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खरीदारी करने पर हर 100 रुपये के पेमेंट पर चार रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इसके साथ ही कार्डहोल्डर्स को देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर 1 फीसदी के फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलेगी.
कार्डहोल्डर्स अपने क्रेडिट कार्ड पर प्रिंटेड नंबर को अपने IRCTC लॉग-इन आईडी से लिंक करके IRCTC की वेबसाइट या ऐप से रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर पाएंगे.