Foxconn Investment Plan: एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाने वाली ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में 1.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने जा रही है. न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने सोमवार देर रात ताइवान स्टॉक एक्सचेंज को भेजे एक डॉक्युमेंट में जानकारी देकर इसका ऐलान किया.
कंपनी ने बताया कि ये निवेश कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स और ऑपरेशनल ज़रूरतों को लेकर किया जाएगा. फॉक्सकॉन ने इससे जुड़ी कोई अतिरिक्त जानकारी शेयर नहीं की है.
ये खबर ऐसे समय में आई है जब जियो पॉलिटिकल टेंशन और कोरोना महामारी के बाद एपल समेत अन्य अमेरिकी टेक कंपनियां भी चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करना चाहती हैं. बता दें कि फॉक्सकॉन की आय का करीब आधा से ज्यादा रेवेन्यू एपल इंक से आता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन के तमिलनाडु प्लांट में अभी 40,000 लोग काम करते हैं. रॉयटर्स ने पिछले साल बताया था कि फॉक्सकॉन अगले दो सालों में 53,000 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रहा है. फॉक्सकॉन भारत सरकार की 41,000 करोड़ रु. की PLI यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का हिस्सा है. इस स्कीम के बाद भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है. फॉक्सकॉन के साथ ही विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन भी इस स्कीम का हिस्सा हैं. ये दोनों भी एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स हैं.
इस स्कीम से विदेशी कंपनियों को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें.
ये भी पढ़ें: अब प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव