आम आदमी पर महंगाई (Inflation Hike) की मार लगातार जारी है. आने वाले महीने यानी अप्रैल में भी इससे निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही. बल्कि अप्रैल के महीने में महंगाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है. 22 मार्च से लगातार Petrol-Diesel की कीमतो में इजाफा देखने को मिल रहा है. 9 दिनों में पेट्रोल की कीमतें करीब 5 रुपये 60 पैसे रुपये प्रति लीटर ऊपर गई हैं.
ये भी देखें । सरकारी कंपनी ONGC का ऑफर फॉर सेल हुआ ओपन, बाजार से सस्ते में कंपनी के शेयर खरीदने का मौका
उम्मीद की जा रही है कि, अप्रैल के महीने में भी इसके दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी. तेल के अलावा अप्रैल से ही लगभग 800 जरूरी दवाएं भी महंगी हो जाएंगी. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जरूरी दवाओं की कीमतों में 10.7 फीसदी का इजाफा करने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें । 31 मार्च से पहले करें Pan-Aadhaar Link,नहीं तो देना होगा दस हजार का जुर्माना,जानें लिंक करने का प्रॉसेस
दवाओं के अलावा अप्रैल से कार और मोटरसाइकिल खरीदना भी मंहगा हो जाएगा. टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2-2.5 फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि Toyota ने अप्रैल से अपने सभी वाहनों के दाम में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान किया है. इसके अलावा BMW, ऑडी और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी अपनी कीमतें बढ़ाएंगी. वहीं हीरोमोटोकॉर्प भी 5 अप्रैल से अपनी सभी बाइकों और स्कूटी के दाम बढ़ाने जा रही है.