Hindenburg की रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले उद्योगपति गौतम अडानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top 10 Richest Billionaires) की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद से उनकी कंपनी के शेयरों में जो गिरावट आई वो थमती नजर नहीं आ रही है.
बुधवार को गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में एक बार फिर से गिरावट आई है. अडानी अब दुनियाभर के अरबपतियों (Billionaires List) की सूची में खिसककर 15वें नंबर पर चले गए हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ (Adani Networth) में बीते 24 घंटे में 13.1 अरब डॉलर घटकर 75.1 अरब डॉलर रह गई है.
यहां भी क्लिक करें: Union Budget 2023 : OLD और New TAX Regime का पूरा चक्कर समझिए...जानिए किसमें है आपका फायदा?