Indian Railways: भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड स्तर की कमाई की है. करीब एक साल में रेलवे ने 2.40 लाख करोड़ रु. का रेवेन्यू अर्जित किया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बयान जारी कर ये जानकारी दी कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में रेवेन्यू में 49,000 करोड़ रु. की बढ़ोतरी हुई है.
बयान के मुताबिक, साल 2022-23 में माल ढुलाई से होने वाली कमाई बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 15 फीसदी अधिक है.
बता दें कि पैसेंजर रेवेन्यू (Passenger Revenue) यानि कि यात्री आय में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. पैसेंजर रेवेन्यू में 61 फीसदी की वृद्धि हुई है जो कि वित्त वर्ष 22-23 में बढ़कर 63,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, पिछले तीन सालों में भारतीय रेलवे अब अपने पेंशन संबंधी खर्चों को पूरा कर सकता है. इससे पहले रेलवे अपने पेंशन संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) से मदद लेता रहा है.