Indian Railway Updates: रेलवे ने luggage policy में बदलाव की खबरों पर दी सफाई, बताया झूठा

Updated : Jun 08, 2022 10:12
|
Editorji News Desk

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian railways) ने ट्रेनों में लगेज पॉलिसी (Indian Railways luggage policy) के नियम में बदलाव से जुड़ी खबरों का खंडन किया है. रेलवे ने इसे एक अफवाह भी करार दिया है.

रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे ऐसी किसी भी खबर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. कहा गया है कि रेलवे की लगेज पॉलिसी वही है, जिसे 10 साल पहले लागू किया गया था. इसी पॉलिसी के तहत यात्री आज भी अपना सामान ले जा रहे हैं. रेलवे की ओर से साफ कहा गया है कि ट्रेन में बगैर बुकिंग वाले सामान पर किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Deccan Queen: देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन ने पूरे किए 92 साल, बदलने वाला है 'डेक्कन क्वीन' का लुक

बता दें कि रेलवे के नियम में बदलाव की चर्चा तब उठी जब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और डिजिटल न्‍यूज चैनलों पर रेलवे की लगेज पॉलिसी में बदलाव से जुड़ी खबरें दिखाई गईं. इसमें कहा गया कि अब तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने वाले पैसेंजर्स से जुर्माना लिया जाएगा. बात इतनी बढ़ी की रेलवे को सफाई देनी पड़ी.

Ministry of Railways @RailMinIndia ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डालकर आधिकारिक तौर पर बताया गया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज चैनलों पर रेलवे द्वारा, यात्रा के दौरान ले जाए जा सकने वाले सामान की नीति में बदलाव करने की खबरें चलाई जा रही हैं. इस संबंध में यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया गया है. वर्तमान नीति बहुत पुरानी है और 10 वर्षों से भी ज्‍यादा समय से प्रभावी है.'

6 June...: आज ही हुआ था देश का सबसे बड़ा रेल हादसा, नदी में समा गए थे ट्रेन के 7 डिब्बे

रेलवे में सामान ले जाने का नियम क्या है?

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, अलग-अलग क्लास में रेलवे पैसेंजर्स 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं. सामान इससे ज्यादा हुआ तो एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है. अभी के नियम के हिसाब से स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलो, टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है, जबकि फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सबसे ज्‍यादा 70 किलो तक का सामान ले जाने की छूट है.

Indian Railwaysministry of railwaysIndian RailIRCTC

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study