Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों में किराया घटा दिया है. रेलवे ने बुधवार से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी-3 टियर इकोनॉमी (AC 3 Economy) क्लास के किराए में कटौती का फैसला लिया है. पिछले साल ही ये किराये बढ़ाए गए थे. रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले ही इस श्रेणी का टिकट बुक कर रखा है, उन्हें किराये का अंतर वापस कर दिया जाएगा.
अगर किसी पैसेंजर ने खिड़की से टिकट लिया है, तो यात्रा के वक्त उसे TTE से रिफंड का सर्टिफिकेट लेना होगा. इसे रेलवे के निर्धारित काउंटर पर सब्मिट करना होगा. वहां जांच प्रक्रिया के बाद बाकी रकम वापस कर दी जाएगी.
ये भी देखें- Railway: पटना जंक्शन पर विज्ञापन की जगह चला पोर्न वीडियो, रेलवे ने लिया ये एक्शन