Netflix India: आने वाले दिनों में देश में नेटफ्लिक्स (Netflix) की स्ट्रीमिंग सर्विस (Streaming Service) के ज़रिए की गई कमाई पर टैक्स लागू हो सकता है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ड्राफ्ट ऑर्डर में टैक्स ऑफिसर्स की तरफ से दावा किया गया है कि असेसमेंट ईयर (AY), 2021-22 में नेटफ्लिक्स के इंडियन परमानेंट इस्टैब्लिशमेंट (PE) को करीब 550 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.
टैक्स ऑफिसर्स के मुताबिक, अमेरिकी फर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करने के लिए पैरेंट कंपनी से कुछ कर्मचारियों को सेकंडमेंट पर अपॉइंट किया हुआ है. ये कर्मचारी देश में परमानेंट न रहकर कुछ समय के लिए काम करेंगे. साथ ही कंपनी देश में अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी इस्तेमाल करती है. इस वजह से नेटफ्लिक्स पर पीई और टैक्स लायबिलिटी बनती है. बता दें कि यह पहली बार है, जब भारत इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सर्विस ऑफर करने वाली विदेशी डिजिटल कंपनियों से टैक्स वसूलेगी.