Dairy Products Import: कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि भारत मक्खन और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स (Butter and other Dairy Products) का आयात कर सकता है, लेकिन सरकार ने शुक्रवार को बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया है. केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने साफ किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. देश में दूध या डेयरी प्रोडक्ट की कोई कमी नहीं है. सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर सही कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि भले ही दूध व डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है, लेकिन अभी भी देश में इस लेकर काफी स्कोप है, जिसका उपयोग नहीं किया गया है. हम कोशिश करेंगे कि उसका पूरा इस्तेमाल किया जाए. हम इसे अच्छे से मैनेज करेंगे.
डेयरी प्रोडक्ट की बढ़ती रिटेल कीमतों (Retail Price) पर मंत्री ने कहा कि इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. किसानों को अच्छी कीमतें मिल रही हैं.