Air Taxi: अब भारत में भी उड़ेगी एयर टैक्सी, 7 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर

Updated : Nov 10, 2023 15:01
|
Editorji News Desk

Air Taxi: जल्द ही आपको भारत में एयर टैक्सियां उड़ती हुई देखने को मिलेंगी. इसके लिए इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और अमेरिकी आर्चर एविएशन साथ मिलकर इस सेवा को भारत में शुरू कर सकती हैं. दोनों कंपनियां 2026 तक E-Air Taxis Service को भारत में शुरू करना चाहती हैं. 

एयर टैक्सी के जरिए दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक सिर्फ 7 मिनट में यात्रा हो सकेगी. अभी यह यात्रा सड़क से करने में 60 से 90 मिनट तक लग जाते हैं. 

दोनों कंपनियों ने भारत में एक फुल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने और उसके ऑपरेशन के लिए एक MOU पर साइन किए हैं. 

इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निखिल गोयल इस मौके पर मौजूद रहे. 

कंपनी के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया ने कहा कि दो दशकों से कंपनी ने भारतीय यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ता ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध कराया है. अब ये इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पेश करने के लिए हम उत्साहित हैं. वहीं, निखिल गोयल ने कहा कि 1.4 करोड़ की आबादी वाले भारत के कई शहर ट्रैफिक की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. 

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज का ही हिस्सा है. वहीं, आर्चर एविएशन एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया के सेन जोस में है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल और एयरक्राफ्ट किराये पर देती है. 

एयर टैक्सी सर्विस देने के साथ ही इन इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं में भी करने का प्लान है. साथ ही प्राइवेट कंपनियां भी इन्हें किराये पर ले सकेंगी. पायलट और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही भारत में इस सेवा के लिए इंफ्रास्टक्चर डेवलप किया जाएगा.

इस सेवा के लिए 200 आर्चर इलेक्ट्रिक मिडनाइट विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें 4 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले लोगों को बेहद सस्ता आटा बेच रही सरकार, जानें कहां से खरीद सकेंगे?
 

 

Air travel

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study