मजदूर दिवस के दिन पूंजीपतियों के लिए अच्छी खबर आई है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (world of statistics) के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अरबपतियों (billionaires in the world) की संख्या के मामले में भारत अब तीसरे पायदान पर आ गया है. देश में अब 169 अरबपति हैं...भारत में अब अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति हैं. अमेरिका में 735 तो चीन में 495 अरबपति हैं.
भारत के अंदर की बात करें तो इसकी आर्थिक राजधानी मुंबई में 66 सबसे ज्यादा अरबपति हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरबपतियों की संख्या 39 है. 21 अरबपति बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं. खास बात ये भी है कि भारत (India) में अरबपतियों की संख्या जर्मनी, इटली, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और जापान (Switzerland and Japan) जैसे विकसित देशों से ज्यादा है. आइए जानते हैं कि किस देश में कितने अरबपति हैं...
किस देश में कितने अरबपति
देश अरबपति
अमेरिका 735
चीन 495
भारत 169
जर्मनी 126
रूस 105
हांगकांग 66
इटली 64
कनाडा 63
ताइवान 52
ब्रिटेन 52
भारत में नए अरबपतियों में जिनका नाम शामिल हुआ उनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. इस लिस्ट में शेयर बाजार इंवेस्टर और बिग बुल के तौर पर पहचान बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला शामिल हुई हैं, वहीं एक बार फिर 99 साल के उद्योगपति केशव महिंद्रा ने इस लिस्ट में वापसी की है. आइए जानते हैं किस देश के सबसे अमीर शख्स कौन हैं और उनकी संपत्ति कितनी है?
ये हैं भारत के सबसे अमीर शख्स
नाम संपत्ति (अरब डॉलर)
मुकेश अंबानी 87
गौतम अडानी 48.3
शिव नादर 24.5
साइरस पूनावाला 22.8
सावित्री जिंदल 17.9
लक्ष्मी मित्तल 16.9
दिलीप संघवी 16.2
राधाकिशन दमानी 15.8