आयकर विभाग ने कथित रूप से टैक्स चोरी के मामले में सोमवार को दिल्ली NCR एरिया के फेमस ओमेक्स बिल्डर ग्रुप पर शिकंजा कसते हुए उसके 28 परिसरों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित आईटी विभाग ओमेक्स बिल्डर ग्रुप के दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि यह छापेमारी अनियमितताओं और आय को छिपाने के मामलों का खुलासा करने के लिए की गई है.
बता दें कि, ओमैक्स ग्रुप का नेटवर्क यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फैला है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में भी ओमैक्स के कई प्रोजेक्ट हैं.
यह भी पढ़ें: RBI के प्रतिबंध के बाद बढ़ी Paytm की मुश्किलें, फेमस ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने किया डाउनग्रेड