UPI Payment: दिसंबर महीने से कई लोग फोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसे UPI ऐप से पेमेंट नहीं कर पायेंगे. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को कई सारे UPI अकाउंट को बंद करने का सर्कुलर जारी किया गया है. अगर आप भी पेमेंट के लिए इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कंफ्यूजन हो गया होगा कि आखिर कौनसे यूपीआई आईडी बंद होंगे और क्यों. चलिए जानते हैं कि आप इस कैटेगरी में आते हैं या नहीं.
NPCI के मुताबिक, अगर आपका यूपीआई आईडी एक साल से ऐक्टिव नहीं है यानी कि UPI आईडी से पेमेंट नहीं किया है तो वह 31 दिसंबर 2023 से बंद कर दी जाएगी. अगर आपने पिछले एक साल में यूपीआई से एक बार भी पेमेंट किया है तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है.
ये भी देखें: ऑनलाइन पेमेंट में फ्रॉड को रोकने की तैयारी में सरकार, पैसे भेजने में होगी 4 घंटे की देरी
एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक, उनके पास गलत तरीके से UPI ट्रांजेक्शन करने की शिकायतें सामने आ रही थीं. दरअसल कई बार यूजर्स अपना मोबाइल नंबर तो बदल देते हैं लेकिन अपनी UPI अपडेट नहीं करते हैं. पुराना नंबर किसी और व्यक्ति को अलॉट हो जाता है और आपका यूपीआई उस नंबर से ऐक्टिव रहता है तो ऐसे में ये फ्रॉड की वजह बन सकता है. साथ ही कई बार ऐसा होता है कि एक से ज्यादा आईडी होने से भी कुछ अकाउंट पर ट्रांजेक्शन नहीं होता है. इसी वजह से एनपीसीआई की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का कदम उठाया जा रहा है.
जिस आईडी से लेनदेन नहीं हुआ, उससे कम से कम एक बार ट्रांजेक्शन करना ज़रूरी है. ये पेमेंट कितनी भी राशि का और कहीं भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अब एटीएम कार्ड का झंझट खत्म, देश का अपना पहला यूपीआई एटीएम हुआ शुरू