IMF on India GDP : दुनिया में सबसे से तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड IMF ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की ग्रोथ रिपोर्ट जारी की है. जिसमें IMF ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था को 6.8 फीसदी के दर से विकास करने का अंदाजा लगाया है. आईएमएफ ने साल 2025 के लिए अपने विकास दर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. 2025 में 6.5 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान आईएमएफ ने जताया है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा है कि, भारत में विकास मजबूती से बना रहेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2024 में 6.8 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी तक जीडीपी ग्रोथ हासिल करने का अनुमान है. आईएमएफ के अनुसार, घरेलू डिमांड में मजबूती और काम करने वाली आबादी (Workforce) के बढ़ने के चलते भारत के आर्थिक विकास में ये मजबूती देखने को मिल रही है. भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के आर्थिक विकास का ग्रोथ अनुमान 7.6 फीसदी जताया था जो आईएमएफ के 7.8 फीसदी ग्रोथ अनुमान से कम था.
अमेरिका: 2.7%, जर्मनी: 0.2%, फ़्रांस: 0.7%, इटली: 0.7%, स्पेन: 1.9%, यूके: 0.5%, जापान: 0.9%, चीन: 4.6%, भारत: 6.8%, रूस: 3.2%, ब्राज़ील: 2.2%, मेक्सिको: 2.4%, केएसए: 2.6%, नाइजीरिया: 3.3%, दक्षिण अफ़्रीका: 0.9%