IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (IMF chief Kristalina Georgieva) ने बीजिंग के एक कार्यक्रम में कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल के चलते वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) का खतरा मंडरा रहा है. जॉजीर्वा ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों ने कर्ज पर दबाव बढ़ा है, जिससे अर्थव्यवस्थाओं में तनाव पैदा हुआ है.उन्होंने कहा कि 2023 एक और चुनौतीपूर्ण वर्ष होगा. यूक्रेन में युद्ध (Ukraine War), कोविड महामारी (Covid Pandemic), और बढ़ती ऋण लागत के कारण वैश्विक विकास धीमा होकर 3.0 प्रतिशत से कम होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें : SIP Calculator: सिर्फ 5000 रुपए की SIP से बन सकते हैं करोड़पति, जानिए पूरा गणित