सरकारी बैंक के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्याज की दरों (Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. हालांकि ये बढ़ोतरी 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की FD पर की गई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 2 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्याज दे रही है. बैंक अब 15 महीने से 2 साल के बीच की अवधि वाले FD पर अधिकतम 7.15% ब्याज देगा.
इसे भी पढ़ें: PNB: नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहकों को सौगात, अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
बता दें कि इससे पहले कई बैंक ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा कर चुका है.