इस समय क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट की हालत पस्त है. Bitcoin की कीमत में इस साल 55 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. नवंबर 2021 में एक बिटकॉइन की कीमत 47 लाख रुपये से अधिक थी. जो एक तिहाई रह गईं है. मतलब अगर नवंबर 2021 में आपने एक लाख रुपये बिटकॉइन में लगाए थे, तो अब आपका निवेश 30 हजार रुपए से भी कम हो गया है.
एक क्लिक पर जानें दिनभर की बड़ी ख़बरें
सभी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट
अकेले बिटकॉइन ही नहीं, दुनिया की सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. एलन मस्क (Elon Musk) की पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) इस साल 61 फीसदी से ज्यादा गिरी है. इथेरियम (Ethereum) की कीमतों में भी करीब 70 फीसदी की गिरावट है. इसले अलावा Cardano में भी 65 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.
10 दिन में डूब गए 22 लाख करोड़
NEWS 18 की खबर के मुताबिक बीते 10 दिनों में क्रिप्टो निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीते 10 दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप करीब 30 हजार करोड़ डॉलर यानी 22 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गिरा है. 10 दिन के अंदर ही सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin और दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी हैं.
228 रुपये में सालभर चलेगा सिम कार्ड; महंगे रिचार्ज से छुटकारा !
क्यों गिर रही है क्रिप्टोकरेंसी की कीमत?
क्रिप्टो करेंसी गिरने की बड़ी वजह दुनियाभर में इसे लेकर अचानक पैदा हुई निगेटिविटी है. क्रिप्टो का मार्केट बेहद संवेदनशील और अस्थिर है. इस साल न सिर्फ क्रिप्टो को लेकर निगेटिव खबरें सामने आई बल्कि दुनिया भर के शेयर मार्केट (Share Market) भी नीचे जाते दिखाई दिए. अमेरिका का एस ऐंड पी इंडेक्स करीब 20 फीसदी से ज्यादा गिरा. भारत के शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है.
इसकी एक और बड़ी वजह ब्याज दरों का बढ़ना है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. निवेशक ऐसी जगहों से पैसा निकाल रहे हैं जहां से अच्छे रिटर्न की गारंटी नहीं है. चाहे वह शेयर बाजार हो या क्रिप्टो मार्केट.
दुनिया भर में सरकारें क्रिप्टो पर निगरानी रख ही हैं. जनवरी 2022 में रूस के सेंट्रल बैंक ने भी क्रिप्टो पर रक लगा दी थी. चीन पहले ही ऐसा कर चुका था. मिस्र, इराक, कदर जैसे कई देशों में यह बैन है. भारत में अभी स्थित साफ नहीं है लेकिन एक्सपर्ट बता रहे हैं कि सरकार के इरादे इसे लेकर अच्छे बिल्कुल नहीं है.