Haryana News: हरियाणा में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. गुरुग्राम (Gurugram) समेत हरियाणा के सभी जिलों में सातों दिन और 24 घंटे रेस्तरां (Restaurant) खुले रहेंगे. रेस्तरां मालिक को रात के समय रेस्तरां बंद करने का उन पर कोई दबाव नहीं होगा. हरियाणा के डिप्टी सीएम (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा अगर किसी रेस्तरां मालिक को लगता है कि कोई उन्हें बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत hepcharyana@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. रेस्तरां MSME के अंतर्गत आते हैं.
बता दें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों की हुई बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया. इसके लिए रेस्तरां यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से मांग की थी.