Happay Layoff: क्रेड (CRED) की मालिकाना हक वाली कंपनी हैप्पे (Happay) ने अपने 35 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. न्यूज पोर्टल Inc 42 के मुताबिक, हैप्पे (Happay) ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट (Sales Department), मार्केटिंग (Marketing), प्रोडक्ट (Product) और डिजाइन (Design) टीम से कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी से पहले कंपनी में कुल 400 से अधिक कर्मचारी काम करते थे जिसमें से 35 फीसदी कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए सभी कर्मचारियों को कंपनी ने तीन महीने की सैलरी और हेल्थ इंश्योरेंस के साथ सेवरेंस पैकेज (Severance Package) भी ऑफर किया है.
बता दें कि क्रेड (Cred) की ओनरशिप वाली हैप्पे (Happay) एक बिज़नेस एक्सपेंस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर कंपनी है.