Gujarat Toolroom: भारत की इस कंपनी का स्टॉक मार्केट में शानदार प्रदर्शन, साल भर में 500 फीसदी चढ़ा शेयर

Updated : Jan 03, 2024 16:04
|
Editorji News Desk

Gujarat Toolroom Share Price: शेयर बाज़ार में आज भले ही गिरावट देखी जा रही है, बावजूद इसके कई शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. गुजरात टूलरूम के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. दोपहर के कारोबार में यह शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 54.22 रुपये के स्तर पर था.  

बता दें कि इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 60.32 रुपये का है, जबकि लो लेवल 8.58 रुपये का है. इस तरह देखें तो इसके भाव में साल भर में 500 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इससे पहले कल भी शेयर 5 फीसदी चढ़ा था.

ये भी देखें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों ने भरी उड़ान, 18 फीसदी तक आई तेजी

क्यों आई शेयरों में तेजी?

कैपिटल गुड्स कैटेगरी में लिस्टेड गुजरात टूलरूम माइनिंग एंड मिनरल्स सेक्टर में काम करती है. कंपनी ने हाल ही में  जाम्बिया में 6 हेक्टेयर की एक खदान का अधिग्रहण किया है. कंपनी का कहना है कि नये खदान में उसे कॉपर, कोबाल्ट, गोल्ड, निकेल, मैंगनीज, बेरिलियम, सल्फर, जिंक, कोयला, लौक अयस्क, चूना पत्थर, यूरेनियम आदि मिल सकते हैं. 

कंपनी को उम्मीद है कि खदान के हर एक हेक्टेयर से उसे सालाना 15-20 मिलियन डॉलर का राजस्व मिल सकता है. इससे कंपनी का सालाना रेवेन्यू कम से कम 700 करोड़ रुपये हो जाएगा. गुजरात टूलरूम दक्षिण अफ्रीका के देशों में भी बिज़नेस करने की संभावनायें देख रही है. इसके साथ ही कंपनी दुबई के बाज़ार में बिज़नेस शुरू करने के लिए 50 करोड़ रु. का निवेश करने जा रही है. इसके जरिए वह हीरे, कीमती पत्थर, ज्वैलरी और  गोल्ड डोर बार्स के बिज़नेस में एंट्री करना चाहती है. 

 

 

SHARE MARKET

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study