GST revenue collection: 1 मई को जारी हुए जीएसटी (GST) कलेक्शन के आंकड़ो ने इतिहास रच दिया है. अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1लाख 60 हजार 122 करोड़ रुपये का रहा था. बीते साल अप्रैल में GST कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था. यानि बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जीएसटी वसूल के डाटा जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है.