Grasim to launch Paints Business: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की फ्लैगशिप कंपनी 'ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (Grasim Industries Ltd.) अब पेंट के बिज़नस में उतरने वाली है. वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी 'बिड़ला ओपस' (Birla Opus) ब्रांड के तहत अपना पेंट बिज़नस लॉन्च करेगी.
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी पेंट सेगमेंट में हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट की पूरी सीरीज लॉन्च कर रही है. इस खबर के आने के बाद ग्रासिम के शेयर में रिकवरी आई है और कंपनी का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: अब अमेज़न पर नहीं चलेगा 2000 रुपए का नोट, इस दिन से नया नियम होगा लागू
सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि कंपनी पेंट बिज़नस में प्रॉफिट कमाने वाली नं.2 प्लेयर बनने का इरादा रखती है.
लॉन्च से पहले ग्रासिम ने प्रमुख मेट्रो शहरों में इसकी सफल पायलट टेस्टिंग की थी. बता दें कि कंपनी पहले ही महाराष्ट्र में R&D प्लांट लगा चुकी है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने जनवरी 2021 में पेंट बिज़नस में कदम रखा था. उस वक्त कंपनी ने 5,000 करोड़ रु. का निवेश किया था. पिछले साल मई में ये राशि बढ़ाकर 10,000 रु. कर दी. हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ग्रासिम के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिनकी सालाना कैपेसिटी 133.2 करोड़ लीटर की है.
कंपनी के मुताबिक, भारत में डेकोरेटिव पेंट्स इंडस्ट्री करीब 70,000 करोड़ रुपये की है. कंज्यूमर डिमांड और सरकार के 'हाउसिंग फार ऑल' पुश से इंडस्ट्री सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ से बढ़ रही है.
इस साल के मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, पेंट इंडस्ट्री में एशियन पेंट का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 59 फीसदी है. इसके बाद Berger का 18 फीसदी और कंसाई नेरोलॉक (Kansai Nerolac) का 15 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: लगातार 5वें महीने थोक महंगाई दर रही निगेटिव, अगस्त में बढ़कर हुई -0.52%
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1947 में भारत में कपड़ा कारोबार में उतरी थी. इसके अलावा यह विस्कोस, डायवर्सिफाइड केमिकल्स, लिनन यार्न और फैब्रिक्स का भी उत्पादन करती है.