उद्योग जगत में अडानी ग्रुप के लिए राहत की खबर सामने आई है. अब 9 अरब डॉलर के शेयरों के साथ GQG ग्रुप अडानी उद्योग समूह में सबसे बड़ा निवेशक बन गया है. आपको बता दें कि GQG ग्रुप ने अडानी उद्योग समूह में निवेश को बढ़ाया है. GQG पार्टनर्स ने पिछले 6 महीने में अडानी ग्रुप के ज्यादातर कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और संस्थागत निवेशक (Institutional Investor) LIC ने अडानी ग्रुप की कंपनी की तीन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी पोर्ट्स शामिल है. दिसंबर तिमाही के दौरान LIC ने अडानी पोर्ट्स में 1.2 हिस्सेदारी घटाई. वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 3.86 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दी है.
GQG पार्टनर की अडानी ग्रीन एनर्जी में 7.1 फीसदी हिस्सेदारी है. अडानी पावर में हिस्सेदारी 7.73% है ,साथ ही अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी 6.5% हिस्सेदारी है. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स और SEZ में भी GQG पार्टनर का निवेश है.
GQG पार्टनर की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर में है. आपको बता दें कि पिछले छह महीने में इन कंपनियों के शेयर दोगुना से ज्यादा बढ़े हैं