Google Fine: Google को तगड़ा झटका लगा है. नेशनल कंपनी अप्पैलेट ट्राईब्यूनल (NCLAT) ने Google पर लगाए गए Competition Commission of India के जुर्माने को बरकरार रखा है. CCI ने गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस मामले में anti competitive activities में शामिल होने को लेकर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने Competition Commission of India के फैसले में कुछ सुधार करते हुए Google को 30 दिनों के अंदर निर्देशों का पालन करते हुए जुर्माना राशि को जमा करने का आदेश दिया है.
NCLAT के चेयरपर्सन जस्टिस अशोक भूषण और सदस्य आलोक श्रीवास्तव की पीठ ने जुर्माने के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा- Google को चार जनवरी के उसके आदेश के तहत पहले से जमा 10 फीसदी राशि समायोजित करने के बाद बाकी बची जुर्माना राशि 30 दिनों में जमा करनी होगी.
ये भी देखें- Immersive View: गूगल मैप्स में मिला नया फीचर, अब दिखेगा शहरों का 3D मॉडल