गूगल ने 2022 में ऐसे 3500 ऐप्स को प्ले स्टोर (Play Store) से हटाया है जो लोन देने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. बता दें कि Google ने ऐसे 14.3 लाख से ज्यादा ऐप को बैन किया है जो प्ले स्टोर की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे.
गूगल के एक बयान के मुताबिक, उन्होंने भारत में 2022 में पर्सनल लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3500 ऐप्स का रिव्यू किया. ये ऐप प्ले स्टोर की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ ज़रूरी कदम उठाते हुए उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया.
गूगल ने ये भी बताया कि वो कुछ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Privacy Sandbox का पहला बीटा वर्जन रिलीज करने वाला है. गूगल के इस अपडेट के बाद यूजर ऑनलाइन अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख पायेंगे और ऐप कंपनियां और डेवलपर आसानी से अपना डिजिटल बिज़नेस कर पायेंगे. प्राइवेसी सैंडबॉक्स के ज़रिए अलग-अलग ऐप और साइट के जरिए होने वाली ट्रैकिंग को कम करने में मदद मिलती है.