सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price) में पिछले दिनों जबर्दस्त तेजी देखी गई और ये चढ़कर 58,000 हजार रुपये से ऊपर चले गए थे. हालांकि पिछले कुछ दिन से सोने-चांदी में दाम में देखी जा रही है. 71,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर जाने वाली चांदी अब 67,000 के करीब आ गई है. बुधवार को MCX पर सोने के दाम (Gold Rate) 80 रुपये बढ़कर 57,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी भी 57,337 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: RBI hikes repo rate: रेपो रेट में बढ़ोतरी से महंगा होगा कर्ज, ये बदलाव कर देंगे जेब ढीली...
इससे पहले मंगलवार को सोना 57,257 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 67,529 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था.