अगर आप सोने और चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यही सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का दौर जारी है. दरअसल ग्लोबल मार्केट (Global Market) में सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price) में कमी देखने को मिल रही है. इसका असर घरेलू वायदा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना अप्रैल वायदा 104 रुपये की गिरावट के साथ 55, 328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, MCX चांदी मार्च वायदा 528 रुपये की गिरावट के साथ 62,905 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Gautam Adani: अमीरों की टॉप 10... 20 के बाद टॉप 30 लिस्ट से भी बाहर हुए अडानी, जानें अब कितनी दौलत?
बता दें, इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 55,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी मार्च वायदा भी 63, 433 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.