Gold Silver Price 17 June 2023: सोना-चांदी (Gold-Silver) में निवेश करने वालों के लिए शनिवार थोड़ा महंगा साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए की आज यानी शनिवार को देशभर में सोना मंहगा हो गया है. वहीं, चांदी के सस्ते होने की खबर है. शनिवार को जारी किए गए गुड टाइम्स (Good Times) के आंकड़ों के मुताबिक सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए 59,580 रुपये और 22 कैरेट के लिए 54,580 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत भारत में आज चांदी का दाम 724 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
17 जून 2023 को भारत के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली - ₹60,260
चेन्नई - ₹52,285
मुंबई - ₹60,110
17 जून 2023 को भारत के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम चांदी की कीमत
दिल्ली - ₹731
चेन्नई - ₹785
मुंबई - ₹731