Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. सोने के दाम में 402 रुपये की तेजी देखी गई.
सोना 402 रुपये की तेजी के साथ 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला. जी हां, आज चांदी 711 रुपये की तेजी के साथ 56,191 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 55,480 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
इसे भी देखें- Sovereign Gold Bond Scheme: सोने में निवेश के लिए सोमवार से सुनहरा मौका, खुल रहा SGB का सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से सोने की कीमतों में सुधार हुआ है।
इसे भी देखें-SSY: बेटी की पढ़ाई और शादी की टेंशन को कहें टाटा बाय-बाय, 21 साल की उम्र में बेटी को ऐसे मिलेगा 65 लाख