इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी, जिस वजह से इस कीमती धातु की कीमत 50 हजार के पार पहुंच गई.
शुक्रवार को सोने की कीमत में कमी देखने को मिली है. शुक्रवार को सोने की कीमत में 850 रुपये की कमी आई है. लेकिन इसके बाद भी सोने की कीमत 50,000 रुपये से ऊपर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें :LIC पर बकाया 75,000 करोड़ का टैक्स, बीमा कंपनी ने किया चुकाने से इंकार
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर 1.34 मिनट पर अप्रैल डिलिवरी का सोना 50164 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
सोने के साथ आज के कारोबार में चांदी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 63,840 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.