सोने (Gold) के दाम में पिछले पांच दिनों से तेजी का दौर जारी है. पिछले 5 दिनों के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी MCX में सोने का भाव 750 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. गुरुवार को भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. हालांकि शुरुआती कारोबार में चांदी (Silver) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन इसके बाद इसके दाम में भी तेजी देखी गई है. गुरुवार को सोना 55,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें 0.19 फीसदी की तेजी देखी गई. जबकि चांदी 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 69,330 रुपये पर खुला. फिलहाल सोना 55,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं चांदी तेजी के साथ 69,348 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Update: अब बिना डॉक्यूमेंट भी हो जाएगा आधार अपडेट, जानें पूरा प्रॉसेस