Gold Silver Price Today : शुक्रवार को दुनियाभर में सोने (Gold) के भाव को तेजी से गिरते देखा गया. चांदी (Silver) की कीमतों में भी गिरावट आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक, आज सोने की कीमतों में 389 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो हाजिर सोना यानि (Spot Gold) 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,753.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 19.23 डॉलर प्रति औंस पर थी.
Sovereign Gold Bond Scheme: सोने में निवेश के लिए सोमवार से सुनहरा मौका, खुल रहा SGB का सब्सक्रिप्शन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price) 389 रुपये घटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि गुरुवार को सोने की कीमत 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसी तरह चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी गिरावट देखी गई है. चांदी की कीमत शुक्रवार को 1,607 रुपये गिरकर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबार में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
इसे भी देखें: IRCTC Latest Update: अब यात्रियों के डेटा से कमाई करेगी IRCTC! जानिए क्या है प्लान
एक्सपर्ट की माने तो डॉलर के मजबूत होने के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ है, जिससे सोने की कीमत में गिरावट आई है. भारत के साथ ही अमेरिका, जापान, साउथ अफ्रिका, चीन, यूरोप सहित जर्मनी के बाजार में सोना-चांदी सस्ता हुआ है.
क्या है Sovereign Gold Bond, कैसे और कितना कर सकते हैं निवेश- जानिए सबकुछ