Go First Cancelled Flights: कैश की तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स को 19 मई तक सस्पेंड कर दिया गया है. गो फर्स्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए ये जानकारी दी है.
इससे पहले कंपनी ने सभी फ्लाइट्स को 12 मई तक सस्पेंड करने की घोषणा की थी. बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो फर्स्ट की इन्सॉल्वेंसी यानी दिवालिया याचिका को मंजूरी दे दी है. साथ ही NCLT ने कंपनी की बैंकरप्ट्सी (Bankruptcy) एप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुए कंपनी के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है. इसकी जगह इंटरिम रिज्योल्युशन प्रोफेशनल यानी IRP को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बोर्ड को रोजाना के खर्च के लिए 5 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश भी दिया है. साथ ही साथ एयरलाइंस के कर्मचारियों को भी बड़ी राहत दी गई है जिसके तहत कंपनी से किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा.