दुनिया पर मंदी (Recession) के साये के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो छंटनी (Layoff) का सिलसिला शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. अब तीन दिनों में ही चार दिग्गज कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 6,650 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है. वहीं Zoom ने अपनी 15 फीसदी वर्कफोर्स यानी 1500 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है.
ये भी देखे:हिंडनबर्ग हमले के बाद अडानी की बाजार में फिर वापसी, शेयरों में जबरदस्त उछाल
इस छंटनी की जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट ब्लॉग के जरिए शेयर की है. डेल और जूम के साथ ही अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ईबे लगभग 500 कर्माचारियों की छंटनी करने जा रही है. इसके अलावा अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग (Boeing) भी अपने 2000 कर्मचारियों को बर्खास्त करने जा रही है.
ये भी पढ़े:सोने और चांदी में दामों में मामूली बढ़त, जानिए आज के रेट