भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े धन कुबेर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने संपत्ति बनाने की रफ्तार के मामले में दुनिया भर के रईसों को पीछे छोड़ दिया है. अडानी की संपत्तियों में पिछले साल 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है.
यह इजाफा यह दुनिया के टॉप-तीन सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की संपत्तियों में शुद्ध रूप से हुए इजाफे से भी ज्यादा है. हुरुन ग्लोबल की बुधवार को जारी अमीरों की सूची (2022 Hurun Global Rich List) में यह जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: EPFO पेंशनर्श के लिए खुशखबरी, जल्द दोगुनी हो सकती है न्यूनतम मासिक पेंशन
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे रईस भारतीय बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में सालाना आधार पर 24 फीसद की वृद्धि हुई है.
दूसरी तरफ अडानी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्तियां 153 फीसद बढ़ी हैं.