Sam Altman Joins Microsoft: OpenAI के पूर्व को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने इस बारे में जानकारी दी है. ऑल्टमैन के साथ OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे. ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे.
सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट में कहा- ''हम openAI के साथ अपनी पार्टनरशिप के लिए कमिटेड हैं. हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित हर चीज के साथ इनोवेशन जारी रखने की हमारी क्षमता में, हमारे कस्टमर्स और पार्टनर्स को लगातार सपोर्ट देने में भरोसा है. हम एम्मेट शियर और OpenAI की नई लीडरशिप टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. हम इस खबर को भी शेयर करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि सैम और ग्रेग अपने साथियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे. वे एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे.''
बता दें कि ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर OpenAI में अंतरिम CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के बाद चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को ये जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भारत भले ही हार गया लेकिन एयरलाइन्स की लग गई लॉटरी, इतने लाख यात्रियों ने भरी उड़ान