खराब सेहत से जूझ रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. ललित मोदी ने अपने 'फैमली ट्रस्ट' (KK Modi Family Trust) की जिम्मेदारी अपने बेटे रुचिर मोदी (Ruchir Modi) को सौंप दी है.
कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद लंदन के एक अस्पताल में भर्ती ललित मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट करके तत्काल प्रभाव से बेटे रुचिर मोदी को पारिवारिक मामलों में अपना उत्तराधिकारी (Lalit Modi Names Son His Successor) बना दिया है. ललित मोदी ने कहा कि उन्होंने ये फैसले अपनी बेटी आलिया के साथ चर्चा करने के बाद लिया है.
यहां भी क्लिक करें: India-China Trade: भारत-चीन ट्रेड 2022 में रिकॉर्ड लेवल पर, कारोबारी घाटा पहली बार 100 अरब डॉलर पार