Flipkart Big Billion Days Sale: फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान कई ई-कॉमर्स साइट्स भी आपको कई शानदार डिस्काउंट ऑफर करने के लिए सेल आयोजित करती हैं. इसी क्रम में फ्लिपकार्ट ने भी अपनी Big Billion Days सेल की घोषणा कर दी है. यह सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी और 15 अक्टूबर को खत्म होगी. बता दें कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर को ही मिल जाएगा.
सेल के तहत लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर भी 50 से 80 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. वाइडस्क्रीन मॉनिटर पर 70 फीसदी तक और प्रिंटर पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. वहीं, अगर आप टीवी या होम अप्लाइंसेज खरीदना चाहते हैं तो इस महासेल में आपको 80% तक डिस्काउंट मिल सकता है. फैशन प्रोडक्ट्स में 60-90% तक और होम डेकॉर के तमाम आइटम्स में 80% तक का ऑफर मिल सकता है.
फ्लिपकार्ट अपनी बिग बिलियन डेज सेल में कई स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर करने वाला है जिनमें आईफोन (iPhone), सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo), शाओमी (Xiaomi) मोटोरोला (Motorola) शामिल हैं. iPhone डील्स 1 अक्टूबर को रिवील की जाएंगी. वहीं, Samsung और Realme फोन पर डील्स क्रमशः 3 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को लाइव होंगे. Xiaomi यूजर्स को 7 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा. Pixel हैंडसेट पर डील्स 5 अक्टूबर को लिस्ट की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी अमेज़न की सबसे बड़ी सेल, प्राइम मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस
फ्लिपकार्ट सेल में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5 फीसदी की अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा अगर आप पेटीएम, यूपीआई या अन्य डिजिटल वॉलेट के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपकी काफी बचत होगी. साथ ही फ्लिपकार्ट अपना पे लेटर फीचर, नो-कॉस्ट ईएमआई और कई एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे फीचर्स भी शुरू कर रहा है.