Flight Ticket: IAS ऑफिसर को फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पर मिला सिर्फ 20 रु. का रिफंड, निवेश की मांगी सलाह

Updated : Jul 12, 2023 18:12
|
Editorji News Desk

Flight Ticket Refund: फ्लाइट का टिकट कैंसिल करने पर रिफंड हमेशा से कम ही मिलता है. इस बात को लेकर हमेशा कनफ्यूजन रहता है कि कितना रिफंड वापिस मिलेगा. अब इसका जवाब तो तभी मिलता है जब टिकट कैंसिल करवाया जाता है. एयरलाइन वेबसाइट और एग्रीगेटर पर टिकट बुकिंग करते वक्त कैंसलेशन फीस और उस राशि के बारे में जानकारी दी जाती है जो रिफंड की जाएगी, अगर आप एक तय समय सीमा के अंदर टिकट कैंसल कराते हैं. बिहार कैडर के IAS ऑफिसर राहुल कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट कैंसिल होने से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बता दें कि उन्हें केवल 20 रुपए का रिफंड मिला है.

ट्वीट के मुताबिक, राहुल कुमार ने 13820 रुपये की फ्लाइट बुक की थी जिसे बाद में कैंसिल करवाया तो एयरलाइन की तरफ से केवल 20 रुपए का रिफंड मिला. उनसे 11,800 रुपये की टिकट कैंसलेशन फीस, कैंसिल फीस पर लगने वाला जीआई 1200 रुपये और कन्वीनियंस फीस कुल 800 रुपये ली गई. बचे 20 रुपए जो उन्हें रिफंड किए गए. 

ट्वीट में राहुल कुमार ने लिखा कि कृपया मुझे कुछ सुझाव दें कि इस रिफंड की राशि को मैं कहां इन्वेस्ट करूं.  ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सलाह देना शुरू कर दिया. एक आईएफएस ऑफिसर ने लिखा - इतने अमाउंट के लिए तो आपको एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की ज़रूरत पड़ेगी सर! एक यूजर ने लिखा कि इसे चैरिटी में दान कर दें, और बदले में टैक्स रिटर्न क्लेम करें. वहीं दूसरे ने कहा कि इतनी राशि से आप यस बैंक का एक शेयर और दो वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीद सकते हैं. 

 

Ticket Cancellation

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study