Flight Ticket Refund: फ्लाइट का टिकट कैंसिल करने पर रिफंड हमेशा से कम ही मिलता है. इस बात को लेकर हमेशा कनफ्यूजन रहता है कि कितना रिफंड वापिस मिलेगा. अब इसका जवाब तो तभी मिलता है जब टिकट कैंसिल करवाया जाता है. एयरलाइन वेबसाइट और एग्रीगेटर पर टिकट बुकिंग करते वक्त कैंसलेशन फीस और उस राशि के बारे में जानकारी दी जाती है जो रिफंड की जाएगी, अगर आप एक तय समय सीमा के अंदर टिकट कैंसल कराते हैं. बिहार कैडर के IAS ऑफिसर राहुल कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट कैंसिल होने से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बता दें कि उन्हें केवल 20 रुपए का रिफंड मिला है.
ट्वीट के मुताबिक, राहुल कुमार ने 13820 रुपये की फ्लाइट बुक की थी जिसे बाद में कैंसिल करवाया तो एयरलाइन की तरफ से केवल 20 रुपए का रिफंड मिला. उनसे 11,800 रुपये की टिकट कैंसलेशन फीस, कैंसिल फीस पर लगने वाला जीआई 1200 रुपये और कन्वीनियंस फीस कुल 800 रुपये ली गई. बचे 20 रुपए जो उन्हें रिफंड किए गए.
ट्वीट में राहुल कुमार ने लिखा कि कृपया मुझे कुछ सुझाव दें कि इस रिफंड की राशि को मैं कहां इन्वेस्ट करूं. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सलाह देना शुरू कर दिया. एक आईएफएस ऑफिसर ने लिखा - इतने अमाउंट के लिए तो आपको एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की ज़रूरत पड़ेगी सर! एक यूजर ने लिखा कि इसे चैरिटी में दान कर दें, और बदले में टैक्स रिटर्न क्लेम करें. वहीं दूसरे ने कहा कि इतनी राशि से आप यस बैंक का एक शेयर और दो वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीद सकते हैं.