Flight Tickets: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है. जल्द ही फ्लाइट्स के टिकट महंगे हो सकते हैं. एयरलाइन कंपनियों ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से घरेलू उड़ानों पर किराया बढ़ाने की मांग की है.
15 दिसंबर से विमान ईंधन की कीमतों में 26.4 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है. 1 मार्च को जेट फ्यूल (ATF) में ताजा बढ़ोतरी से दिल्ली में इसकी कीमत 93,530.66 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
यह भी पढ़ें: Inflation Hike: महंगाई के वार से घायल होगी आम जनता, आसमान छूने को तैयार कुकिंग ऑइल और ईंधन की कीमतें
दरअसल पिछले दो महीनों में विमान में प्रयोग होने वाले ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा रूस-युक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
ऐसी उम्मीद है कि, एयरलाइंस मार्च में बिजी टियर- I रूट पर हवाई किराए में 15-20 फसदी और मार्च के अंत तक लोकल रूट पर 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी.