देश का पहला Made In India कॉमर्शियल प्लेन मंगलवार यानी आज उड़ान भरने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली क्षेत्रीय एयरलाइन अलायंस एयर (Alliance Air) स्वदेश-निर्मित डोर्नियर विमान (dornier aircraft) का पहली बार कॉमर्शियल उड़ान में इस्तेमाल करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Uber Fare Hike: उबर टैक्सी से सफर करना हुआ महंगा, जानें नई रेट
मंगलवार को देश का पहला Made In India डोर्नियर 228 विमान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल के पासीघाट के बीच अपनी पहली उड़ान भरेगा. अलायंस एयर को यह विमान पिछले हफ्ते ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से मिला है. डार्नियर-228 विमान में 17 लोगों के बैठने की जगह है, साथ ही यह 360 डिग्री वाले निगरानी रडार (surveillance radar) से लैस है.
इसके अलावा इसमें फारवर्ड लुकिंग इन्फ्रारेड सिस्टम (Infra-red system), और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं. दो पायलटों वाला यह विमान काफी दूर तक उड़ान भरने में सक्षम है. साथ ही इसके रख-रखाव पर भी काफी कम खर्च आता है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने और जरूरत पड़ने पर हवाई संपर्क के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए योजना को मंजूरी दी है.
बता दें कि अभी तक डोर्नियर-228 विमानों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए ही होता रहा है. इस उड़ान के उद्घाटन के मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मौजूद रहेंगे.