Family Pension: फैमिली पेंशन पर बड़ा फैसला, पति के बजाय बच्चों को भी नॉमिनेट कर सकेंगी महिला कर्मचारी

Updated : Jan 30, 2024 12:57
|
Editorji News Desk

Family Pension: सरकारी महिला कर्मचारी अब फैमिली पेंशन के लिए अपने पति की जगह बेटे-बेटियों को नॉमिनेट कर सकेंगी. इस संबंध में केंद्र सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं. 

डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DOPPW) ने आधिकारिक बयान में बताया कि केंद्र सरकार ने सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स, 2021 में बदलाव किए हैं. इन बदलावों के बाद अब सरकारी क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मचारी अपने बच्चों को पेंशन का हकदार बना सकेंगी.

केंद्र सरकार के बयान के मुताबिक, यह बेहद अहम फैसला है और इसका दूरगामी समाजिक-आर्थिक असर होगा. नए संशोधन के नियमों के मुताबिक, सरकारी महिला कर्मचारियों या पेंशनर्स को जीवनसाथी के बजाय अपने बच्चों को भी फैमिली पेंशन के लिए नॉमिनेट कर सकेंगे. 

ये भी देखें: EPFO ने फिर दी राहत, हायर पेंशन संबंधी ये काम करने की डेडलाइन 5 महीने बढ़ी

अभी तक पति को ही बना सकती थीं नॉमिनी

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं को समान अधिकार दिलाने की नीति के मद्देनज़र लिया गया है. नए नियमों के मुताबिक, महिला सरकारी कर्मचारी फैमिली पेंशन के लिए बेटे या बेटी को नॉमिनेट कर सकती है. उसकी मौत होने पर फैमिली पेंशन जीवनसाथी के बजाय बेटे या बेटी को मिल सकेगी. अभी तक महिला कर्मचारियों को पति को ही फैमिली पेंशन के लिए नॉमिनेट करना पड़ता था. केवल विशेष परिस्थितियों में ही वह किसी अन्य सदस्य को चुन सकती थीं.

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि इस संशोधन से ऐसी स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी जिनमें वैवाहिक झगड़ों के कारण तलाक की कार्यवाही चल रही होती है और दहेज या अन्य घरेलू हिंसा कानून से संबंधित कोर्ट केस लंबित होते हैं. 

बच्चे नहीं होने पर पेंशन किसको मिलेगी 

DOPPW के मुताबिक, अगर कोई सरकारी महिला कर्मचारी या पेंशनर अपने नॉमिनी में बदलाव करना चाहती है, तो उसे इस संबंध में एक लिखित आवेदन देना होगा. इसमें उन्हें जीवनसाथी की जगह बेटे या बेटी को नॉमिनी बनाने की मांग करनी होगी. अगर महिला कर्मचारी के बच्चे नहीं हैं तो उसकी पेंशन पति को मिलेगी. हालांकि, अगर पति किसी नाबालिग या दिव्यांग बच्चे का संरक्षक है तो उसके वयस्क होने तक वह पेंशन के लिए योग्य होगा. जब बच्चा वयस्क हो जाएगा, उसके बाद ही उसे पेंशन मिलेगी.

ये भी देखें: महिला किसानों के लिए अच्छी खबर! अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि हो सकती है डबल
 

 

Pension

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study