ECB Rate Hike: महंगाई से निपटने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ईसीबी ने ब्याज दर को 3.75 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया है जो कि रिकॉर्ड हाई लेवल पर है. 1999 में यूरो के लॉन्चिंग के बाद ये सबसे ऊंचा रेट है. बता दें कि बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा असेसमेंट के आधार पर गवर्निंग काउंसिल का मानना है कि ईसीबी की ब्याज दरें उस लेवल पर पहुंच गई हैं जिसके बाद महंगाई के टारगेट को भी हासिल करने में मदद मिलेगी.
मार्केट और इकनॉमी के एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इसके बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अब अमेज़न पर नहीं चलेगा 2000 रुपए का नोट, इस दिन से नया नियम होगा लागू
यूरोपियन यूनियन के देशों में महंगाई दर अभी भी 5 फीसदी के ऊपर है और उसका लक्ष्य महंगाई दर को 2 फीसदी तक लाना है. हालांकि यूरोपियन सेंट्रल बैंक के लिए लंबी अवधि में भी 2 फीसदी के टारगेट तक पहुंचना आसान नहीं है. लेबर मार्केट में वेतन में लगातार बढ़ोतरी होने और एनर्जी कॉस्ट में तेजी से इस टारगेट को हासिल करना मुश्किल है.
ईसीबी का अनुमान है कि 2023 में महंगाई दर 5.6 फीसदी, 2024 में 3.2 फीसदी और 2025 में 2.1 फीसदी तक रह सकती है. वहीं, यूरो रीजन की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट का 2023 के लिए घटाकर 0.7 फीसदी और 2024 के लिए 1 फीसदी होने का अनुमान है. इसके अलावा 2025 में ये ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी है.
बता दें कि 19 और 20 सितंबर को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिज़र्व की मीटिंग होने वाली है जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला लिया जा सकता है. अगस्त में अमेरिका में महंगाई दर बढ़ी है. ऐसे में निगाह इस पर रहेगी कि फेड रिज़र्व ब्याज दरें बढ़ाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें: पेंट्स बिज़नस में उतरेगी ग्रासिम इंडस्ड्रीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने किया ऐलान