Mutual Funds: अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश को लेकर डेटा जारी कर दिया गया है. AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स (Equity Funds) में निवेश में 68 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इक्विटी फंड्स में अप्रैल में कुल 6,480 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो कि 4 महीने में सबसे कम है. वहीं, मार्च में इस कैटेगरी में 20534.21 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.
AMFI के सीईओ एनएस वेंकटेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अप्रैल में 13,728 करोड़ रु. का एसआईपी (Systematic Investment Plan) इन्फ्लो हुआ है जो कि मार्च में 14,276 करोड़ रु. था. बता दें कि अप्रैल में ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से मार्च की तुलना में एसआइपी में निवेश कम हुआ.
अप्रैल में सबसे ज्यादा 2182 करोड़ रुपए का इन्फ्लो स्मॉलकैप फंड्स (Smallcap Funds) में आया. उसके बाद मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) में 1791 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मल्टीकैप फंड्स (Multicap Funds) में 206 करोड़, लार्ज कैप फंड में 53 करोड़ रु. का निवेश दर्ज किया गया.
डेट फंड्स (Debt Funds) में निवेश की बात करें तो अप्रैल में लिक्विड फंड्स (Liquid Funds) में सबसे ज्यादा 63219 करोड़ रुपए और मनी मार्केट फंड्स (Money Market Funds) में 13961 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.