EPFO News: 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों (EPF Subscribers) के लिए खुशखबरी है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब ईपीएफ पर 8.15 फीसदी ब्याज लागू होगी. ईपीएफओ ने 24 जुलाई 2023 को एक सर्कुलर के जरिए ईपीएफ अकाउंट पर नई ब्याज दर की घोषणा की है.
EPFO के सर्कुलर के मुताबिक, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के मुताबिक, ईपीएफ योजना के हर सदस्य के अकाउंट में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15% ईपीएफ रेट के हिसाब से ब्याज जमा करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
बता दें कि 28 मार्च 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ अकाउंट की ब्याज दर 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी निर्धारित की गई थी. उस समय ये कहा गया था कि अभी वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी है जिसके बाद ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स के ईपीएफ अकाउंट में ब्याज राशि को ट्रांसफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी के लिए कम पड़ रहे हैं पैसे? पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं इतनी रकम
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर मैसेज करना होगा. यहां ENG का मतलब है कि आप किस भाषा में जानकारी चाहते हैं. मैसेज की फैसिलिटी अंग्रेजी के साथ- साथ हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, गुजराती, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है. मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ज़रूरी है कि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड हो.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर PF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
1. उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करें
2. यहां ''View Passbook'' पर क्लिक करें
3. अपना UAN नंबर दर्ज करें और 'Get OTP' पर क्लिक करें
4. लॉग-इन सलेक्ट करें
1. ईपीएफओ की वेबसाइट पर एंप्लॉयी सेक्शन में जायें और 'Member Passbook' पर क्लिक करें
2. इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें
3. इसमें 'Download/View Passbook' पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपके सामने पासबुक ओपन होगी जिसमें आप बैलेंस देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Higher Pension: हायर-पेंशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई