सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. नए साल से ट्विटर में कई तरह के बदलाव दिखेंगे. जिसकी जानकारी खुद ट्वीट करके एलन मस्क ने दी है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने ऐलान किया कि 2023 में एक नया जेस्चर-बेस्ड नेविगेशन आ रहा है. (Twitter to Introduce New Navigation Tools)
नया नेविगेशन सिस्टम यूजर्स को रिकॉमेंडेड ट्वीट्स (tweets), ट्रेंड्स (trends) और टॉपिक्स (Topics) पर ले जाने के लिए साइड स्वाइप (side swipe) करने की अनुमति देगा. साथ ही फोलो किए गए ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक्स के बीच स्विच करने की अनुमित देगा.
यहां भी क्लिक करें: Electric Water Heater Ban: 1 जनवरी 2023 से बंद हो रहे हैं वाटर हीटर्स, जानें क्यों हो रहा ऐसा?