Elon Musk Twitter: हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर मालिकाना हक जमाने वाले अरबपति Elon Musk इस सौदे के लिए निवेशकों के एक समूह से सात अरब डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने में कामयाबी हासिल की है.
यह भी पढ़ें: FD Interest Rate Hike: इस प्राइवेट बैंक ने दी ग्राहकों को Good News, FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
इन निवेशकों में एक नाम दुनिया के टॉप रईसों में से एक लैरी एलिसन का भी है. ट्विटर के अधिरग्रहण सौदे के लिए, सिकोया कैपिटल फंड ने 80 करोड़ डॉलर और वाइकैपिटल ने 70 करोड़ डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी एलिसन ने ट्विटर सौदे के लिए एक अरब डॉलर निवेश की हामी भरी है. एलिसन मस्क की कंपनी टेस्ला के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं. इसके अलावा सऊदी अरब के शहजादे अलवलीद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज़ अलसऊद ने मस्क के समर्थन में ट्विटर शेयरों की खरीद के लिए 3.5 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है.
बता दें कि, मस्क ने पहले कहा था कि 44 अरब डॉलर के इस सौदे के लिए रकम जुटाने के वास्ते उन्होंने टेस्ला के 8.5 अरब डॉलर मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. बाद में उन्होंने टेस्ला में अपनी और हिस्सेदारी बेचने से मना कर दिया था.