Twitter के मालिक एलन मस्क और मेटा के सीईओ Zuckerberg के बीच केज फाइट ट्विटर पर लाइव किया जाएगा. एलन मस्क ने इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया है कि इस फाइट से होने वाली आमदनी को दान किया जाएगा. अपने ट्वीट में एक्स कॉर्प के मालिक मस्क ने कहा ," जकरबर्ग बनाम मस्क की लड़ाई एक्स पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी और आमदनी को दान कर दिया जाएगा.
दरअसल एलन मस्क ने Meta सीईओ Zuckerberg को केज फाइट की चुनौती दी थी. जिसे उन्होने स्वीकार करते हुए मस्क के ट्वीट का जवाब दिया ' सेंड मी लोकेशन'
बता दें कि हाल ही में मेटा ने ट्विटर की टक्कर में अपने नए माइक्रोब्लॉगिंग एप Threads को पेश किया, जिसके बाद दोनों अरबपतियों और टेक दिग्गज के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
Chhattisgarh: हाईटेंशन टावर पर चढ़ी नाराज़ प्रेमिका, मनाने के लिए प्रेमी भी चढ़ा